भारतीय रेलवे ने स्मार्ट स्टेशनों की तर्ज पर अब स्मार्ट पार्किंग की शुरुवात कर दी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अजमेरी गेट पर पहली बार स्मार्ट पार्किंग एक्सेस कंट्रोल सिस्टम लागू कर दिया गया है। हालांकि इस सिस्टम लागू होने से प्राइवेट टेक्सी ओला उबर वाले नाराज नज़र आये, लेकिन पैसेंजर ऒर अपने निजी वाहन लाने वाले इस व्यवस्था से काफी खुश है। वही सुरक्षा को लेकर भी इन और आउट गेट पर सी सी टी वी कैमरे लगाए गए है।
भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अजमेरी गेट पर नई पहल की शुरुआत करते हुए स्मार्ट एक्ससेस पार्किंग की शुरूआत की है। इस नई व्यवस्था के चलते जहा कुछ लोगो को परेशानी हो रही है वही यहा आने वाले यात्रियों और निजी वाहन लेकर आने वाले पैसेंजरों इस नई व्यवस्था से काफी खुश नजर आए।
नई दिल्ली पर नई पार्किंग व्यवस्था में आने वाले निजी वाहनों के लिए अपने यात्रियों को छोड़ने के लिए 8 मिनट फ्री दिए गए है, लेकिन अगर 8 मिनट से ज्यादा होते है 15 मिनट तक 50 रुपए देने होंगे और अगर 15 मिनट से ज्यादा 30 मिनट तक गाड़ी ठहरती है तो उसे 200 रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा। जुर्माने से बचने के लिए वो पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर सकता है। इस नए सिस्टम का फायदा ये होगा कि जुर्माने के डर की वजह से लोग जल्दी गाड़ी बाहर निकल लेंगे और जाम नही लगेगा जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। जो यात्री ओला या उबर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अंदर यात्रियों को छोड़ने जायेगे उन को अंदर एंट्री करते ही 30 रुपए देने पड़ेंगे 8 मिनट तक। अगर वो 8 मिनट से ज्यादा रुकता है तो फिर 15 मिनट तक 50 रुपए और आधा घण्टे ज्यादा रुकने पर 200 रुपए जुर्माना देना पड़ेगा।
वही सुरक्षा को लेकर इस पार्किंग में इन और आउट गेट पर सीसीटीवी भी लगाए गए है ताकि आने जाने वाली गाड़ियों ओर उनमे बैठे यात्रियों का पूरा विवरण एक महीने तक सुरक्षित रहेगा।
हालांकि रेलवे की इस नई पार्किंग व्यवस्था से लोगो को कितना फायदा होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन अभी की बात करे तो ओला - उबर वाले थोडा नाराज जरूर दिख रहें हैं, तो दूसरी ओर कुछ लोग इस सिस्टम से खुश भी नजर आ रहे हैं।
Indian Railway ने शुरू की New Delhi Railway Station पर स्मार्ट स्टेशनों की तरह Smart Parking | Hamwatan TV
更新日: